Republic Day Parade 2025 Live: आज 26 जनवरी है, भारत के लिए फख्र करने वाले कई दिनों में से एक है. आज के दिन पूरा भारत गणतंत्र दिवस मनाता है. आज ही के दिन भारत ने संविधान अपनाया था. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेगा. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर चीफ गेस्ट होंगे. परेड में इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा.
सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में, भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. संविधान के लागू होने का 75 साल पूरा होना इस वर्ष समारोहों का मुख्य आकर्षण है लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ है. रविवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.
देश अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश समेत कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. साथ ही सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय’ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ पहली बार परेड में शामिल की जाएगी.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.